सिविल बार में मनाया गया महिला सशक्तिकरण दिवस

0
141

अवधनामा संवाददाता

गाजीपुर। अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत गाजीपुर जनपद इकाई द्वारा सिविल बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाएं कैसे सशक्त हो महिलाओं के प्रति समाज की जिम्मेदारी तथा समाज में महिलाओं के योगदान विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिला सदस्यों ने अपने वक्तव्य के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधाकर राय थे। महिला सदस्य विभा राय ने महिलाओं के सशक्त होने पर समाज की दिशा क्या होगी। इस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी महिला सदस्यों ने मुख्य अतिथि महोदय सिविल बार में महिलाओं के लिए एक कामन रूम की मांग की ।जिसे पूरा करने का आश्वासन मुख्य अतिथि महोदय ने दिया ।मुख्य अतिथि श्री सुधाकर राय ने कहां की बिना महिलाओं के किसी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती महिलाएं प्रत्येक रूप में समाज सुधार का कार्य करती हैं । प्रत्येक रूप में पुरुषों के अंदर संस्कार तथा ज्ञान को प्रदान करते हैं । आज समाज के किसी भी क्षेत्र की कल्पना बिना महिलाओं के संभव नहीं है । कार्यक्रम में मातृ शक्ति के रूप में रीना त्रिपाठी,विभा राय ,रचना गुप्ता ,आरती वर्मा ,विद्युत प्रभा ,चंद्रप्रभा ,क्षमा त्रिपाठी, उपस्थित थे। सदस्य देवानंद वर्मा ,शशिकांत ,रामअवतार राय, रविकांत पांडे ,प्रभु नारायण सिंह ,हरिद्वार राम, दयाशंकर सिंह यादव ,समीर ,अभय तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष कृपाशंकर राय ने किया संचालन शशिकांत ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here