Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhआंगनबाड़ी केंद्र पर राशन ना मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन ना मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Women demonstrated for not getting ration at Anganwadi center

अवधनामा संवाददाता

दीदारगंज/आजमगढ़ (Didarganj Azamgarh)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थानांतर्गत राजापुर (झऊवापुर) आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों व गर्भवती लाभार्थियों को ड्राई राशन व दाल, चावल, रिफाइंड तेल आदि के वितरण में काफी सुस्ती देखने को मिल रही है। इसे लेकर लाभार्थियों एवं बच्चों के अभिभावकों में  नाराजगी है। लोगों ने राशन वितरण के लिए गांव में दर्जनों की संख्या मे महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें प्रत्येक माह लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में चावल, गेहूं व दाल का वितरण स्वयं सहायता समूह एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के हाथों वितरित करने का शासन से फरमान जारी हुआ था। इसमें बच्चों व गर्भवती महिलाओं को देशी घी व स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल, चावल, दाल आदि चीजों का वितरण भी किया जाना है। इसके बावजूद राजापुर (झऊवापुर) में लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर गांव की दर्जनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव के कोटेदार की मानें तो गांव में राशन का उठान आंगनवाड़ी द्वारा बराबर किया गया है। किंतु लाभार्थी राशन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के चक्कर काटने को विवश हैं। इस संबंध में मौके पर पहुंची आंगनवाड़ी मुख्य सेविका फूलपुर इंदु दुबे ने बताया कि ग्राम प्रधान राजापुर  के द्वारा लाभार्थियों को आंगनवाड़ी द्वारा राशन न दिये जाने की शिकायत की गई थी जिस पर हम तत्काल गांव में बुधवार को पहुंचे हैं और मेरे द्वारा स्वयं गर्भवती महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त राशन का वितरण कराया जा रहा है। कोई भी लाभार्थी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया है जिसकी जांच की जाएगी। राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रदर्शन करने वाले महिलाओं में ईसरावती, राधा, शीतला देवी, हिरावती, शर्मिला देवी प्रमिला देवी, सुशीला देवी, प्रतिमा यादव, शकुंतला देवी आदि दर्जनों की संख्या में मौजूद थीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular