महिला बीट आरक्षियों को नियमित रूप से अपने बीटों करे महिलाओं की समस्याओं का समाधन

0
121

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत गुरुवार को सिधारी व जहानागंज थाने की व्यवस्था को परखा। इस दौरान साफ-सफाई बेहतर न मिलने पर दोनों थाना प्रभारियों के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने शक्ति मिशन के तहत प्रभावी चेकिग एवं महिला बीट आरक्षियों को नियमित रूप से अपने बीटों पर जाकर महिलाओं की समस्याओं से अवगत होकर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। प्रभारी सीसीटीएनएस जहानागंज अमित कुमार गुप्ता व मुख्य आरक्षी रोहित कुमार गुप्ता द्वारा वर्ष 2013 से अब तक जघन्य अपराधों, गैंगस्टर के प्रकरण में निस्तारण की स्थिति अपडेट मिली। उन्होंने दोनों का उत्साहवर्धन करते हुए एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया। सिधारी थाना के वार्षिक निरीक्षण में उन्होंने काफी संख्या में लावारिस वाहन देख कमेटी का गठन कर निस्तारण की कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि समय-समय पर स्थान बदलकर प्रभावी चेकिग की जाए। शराब की अवैध बिक्री व भंडारण पर कठोर कार्रवाई करें। जहानागंज का निरीक्षण करते समय साफ-सफाई संतोष जनक नहीं मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाए और गांवों में गश्त बढ़ाई जाए। निरीक्षण के बाद एसपी ने थानों में पौधारोपण भी किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here