ऑनलाइन साइड न खुलने से परिवार लाभ योजना से वंचित हैं महिलायें

0
106

अवधनामा संवाददाता

महिलाओं ने लामबंद होकर राज्यमंत्री व डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। तहसील पाली में परिवार लाभ योजना की साइड करीब एक वर्ष से बंद होने से लाभार्थी महिलाओं ने लामबंद होकर राज्यमंत्री को संबोधित एक पत्र सौंपा। पत्र पर राज्यमंत्री ने तहसील पाली में उक्त साइड को खुलवाये जाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा है। पत्र में लाभार्थी महिलाओं ने डीएम को अवगत कराया कि करीब एक साल से परिवार लाभ की धनराशि नहीं ले पा रही है, क्योंकि ऑनलाइन साइड नहीं चल रही है। बताया कि पाली तहसील में ऑनलाइन नहीं हो रहे हैं और कुछ महिलाएं 18 माह पहले ऑनलाइन करा चुकी हैं और सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दिये हैं, लेकिन आज तक उन्हें परिवार लाभ का पैसा नहीं मिल पाया है। इस सम्बन्ध में कई बार सम्बन्धित को प्रार्थना पत्र भी दिये हैं। तहसील दिवस में भी इसकी शिकायत करने पर समस्या का समाधान नहीं हो सका है। महिलाओं ने जिला प्रशासन से पाली तहसील में ऑनलाइन साइड खुलवाये जाने की मांग उठायी है। पत्र देते समय यशोदा, भूरी, रतनबाई, सियारानी, पार्वती, ज्ञानबाई, तेजाबाई, विमला, भानकुंवर, संगीता आदि मौजूद रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here