Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurस्वयं सहायता समूह के जरिए महिलायें बन रहीं सशक्त

स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलायें बन रहीं सशक्त

अवधनामा संवाददाता

तीन दिवसीय नाबार्ड फागुन मेला का हुआ समापन

ललितपुर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संयुक्त रूप से महिला स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन के उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु मेला का आयोजन 13 से 15 मार्च 2023 को कंपनी बाग में कराया जा रहा था। इसमें जनपद के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों एवं कृषक उत्पादक कंपनियों के कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। नाबार्ड फागुन मेला का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा लगाये गए स्टाल का अवलोकन किया एवं उत्पादों की जानकारी ली। समापन कार्यक्रम में बोलते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जनपद की महिलायें अब घर का चौका चूल्हा के साथ गांव की अन्य महिलाओ के साथ मिलकर समूह बनाकर, जैविक उत्पाद बना रही है जो बहुत अच्छा कार्य है इससे ना केबल खेत की उर्वरा शक्ति बढेगी अपितु केमिकल रहित कृषि उत्पाद को खाने से विभिन्न बीमारियों से भी बचाब होगा। मेले में उपस्थित किसान भाइयो से जैविक खेती को करने के लिए प्रोत्साहित किया। नाबार्ड के मेले की प्रशंसा करते हुए कहा की जनपद में महिलाओ को व्यवसायिक रूप से उत्पादन को आगे बढाने एवं उनकी आय में वृद्धि करने हेतु, प्रोत्साहन करने हेतु ऐसे मेले समय समय पर आयोजित करते रहने चाहिए। अतिथियों द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओ को उनके जैविक एवं अन्य उत्पाद बनाने के लिये नाबार्ड एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को बधाई दी एवं इन उत्पादों को शहर के बाहर बेचने के लिए महिलाओ को प्रोत्साहित किया ताकि जनपद के अतिरिक्त इसको मार्केट किया जा सके। तीसरे दिन नाबार्ड फागुन मेला में विभिन्न स्कूल के बच्चो ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अन्य स्कूल से आई छात्राओ द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके अतिथियों से पुरुस्कार प्राप्त किये। नाबार्ड फागुन मेला में जनपद की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन द्वारा बनाये गए उत्पाद आचार, बड़ी, पापड़, मसाले, साबुन, जैविक खाद, जैविक दवाईयां, डेरी उत्पाद जैसे घी, मावा, पनीर, दलहन उत्पाद आदि के स्टाल लगाये। समापन कार्यक्रम में जिला विकास प्रवन्धक नाबार्ड अरविन्द कुमार निगम, आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, रमाकांत तिवारी एवं वरिष्ठ नेता भााजपा गंधर्ब सिंह लोधी बाबूजी उपस्थित रहे। अंत में नाबार्ड फागुन मेला के समापन कार्यक्रम में जिला विकास प्रवन्धक अरविन्द कुमार निगम द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समूहों, कृषक उत्पादक संगठन के निदेशकों एवं मेला कार्यक्रम में सहयोग करने बाली स्वयं सेवी संस्थाओ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अजय श्रीवास्तव, साईं ज्योति संस्था एवं सिद्ध गोपाल सिंह परमार्थ संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुंजबिहारी शर्मा इशारा गायत्री विकास समिति, संतोष चौरसिया सृजन संस्था, आलोक जैन, अवधेश सेवा समिति, प्रमिल चौबे अमझरा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड, विनय श्रीवास्तब एक्शन ऐड, सुनील जैन सुयश संस्थान से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular