अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। महिलाओं को ऋण स्वीकृत कराने का झांसा देकर रुपये ऐंठने और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिलाओं ने एकजुट होकर जिला प्रशासन व पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में पीडि़त महिलाओं ने बताया कि एक वर्ष पहले मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी एक महिला द्वारा उक्त महिलाओं को एक लाख सत्तर हजार रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर रुपये मांगे थे। उक्त महिला की बातों में आकर हम 15 महिलाओं ने अपने-अपने कागजात एवं 5-5 हजार रुपये व नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार रुपये कुल 95000 रुपये उक्त महिला ने 15 दिन में नौकरी लगवाने एवं 1 माह में लोन दिलाने की बात कही थी। बताया कि उक्त महिला ने जब से रुपये ले लिये, तब से आज तक किसी भी महिला का ना तो ऋण स्वीकृत हुआ और न ही किसी की नौकरी लगवायी। मामले की जानकारी करने पर उक्त महिला टालती रही है। अब एक माह से उक्त महिला द्वारा फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। बताया कि जब एकजुट होकर महिलायें उसके पास रुपये वापस लेने पहुंची तो उक्त महिला द्वारा गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भगा दिया। अब पीडि़त महिलाओं ने जिला प्रशासन से मामले में जांच की जाकर उक्त महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। शिकायती पत्र देते समय उर्मिला पाल, विमला, सपना सिंह, पार्वती, छोटू पाल, सोबरन सिंह, छिम्मा देवी आदि मौजूद रहे।