सड़क किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

0
102

हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव में स्थित खाद गोदाम पुलिया के पास शनिवार को सड़क किनारे एक 27 वर्षीय महिला शव पाया गया। प्रथम दृष्टया मृतका की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई।

शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने हलिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्काड के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेजा और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here