सन्दिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर मिला महिला का शव

0
80
पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
 धम्मौर/सुलतानपुर।थाना क्षेत्र धम्मौर के देवलपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर अपने बेड पर वीनू 32 वर्ष मृतक अवस्था में मिली।ससुराल वालों ने इसकी जानकारी मृतका के मामा हरिनारायण सिंह निवासी नंदमहर को दे दी। मामा द्वारा सूचना पाने के बाद मृतका के भाई रविंदर ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो बहन का शव बेड पर पड़ा मिला। शक होने पर उसने  112 नंबर इसकी सूचना दी। जिसके बाद मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गयी।मृतका के पिता मानसिंह निवासी राम बक्स पूरे चौहान,छत्तरपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ भी मौके पर पहुंचकर धम्मौर थाने पर  पति सौरभ सिंह ,ससुर अमर बहादुर सिंह, सास सुषमा सिंह, पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। मायकेवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई।इस बावत जब थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आ सकती है।के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा  पिता मान सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।बताते चलें मृतका के पिता के अनुसार उसके दो वेटी और एक बेटा भी है, जिनकी उम्र क्रमशः 5, 7 व 9 वर्ष है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here