टहलने निकली महिला की बाइक के ठोकर से मौत

0
125

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया खास टोला में सुबह लगभग पांच बजे मोटर साईकिल की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के बाद मोटरसाइकिल चालक को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी ऊर्मिला (50) पत्नी रामेश्वर जायसवाल मंगलवार को सुबह लगभग पांच बजे पडरौना पनियहवा मार्ग पर टहलने निकली थी कि नौरंगिया खास टोला में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर के सामने पहुंची थी कि खड्डा की ओर से तेज गति से आ रहे अहिरौली थानाक्षेत्र के अहिरौली निवासी शहबाद पुत्र शमशाद अचानक सामने गति अवरोधक (ब्रेकर) पड़ने से अनियंत्रित हो गया।ब्रेकर से उछल कर मोटरसाइकिल सड़क किनारे टहल रही ऊर्मिला देवी को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद ऊर्मिला देवी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा ले गए जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परीजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मोटरसाइकिल चालक को गम्भीर चोटें आईं थीं जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा में इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here