अवधनामा संवाददाता
12 पिलर गिराने का भी आरोप, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव संचालित हैं तो वहीं दूसरी ओर सत्तादल के प्रदेश में बड़े पद का लगातार दूसरी बार निर्वहन कर रहे नेता के पुत्र सत्ता के नशे में चूर होकर गरीबों की जमीन हथियाने, उन्हें प्रताडि़त करने में जुटे हैं, जिससे गरीब जानमाल को लेकर काफी भयभीत हैं। ऐसा ही एक मामला निकटवर्ती ग्राम मड़वारी से सामने आया है। यहां अपनी जमीन पर भवन निर्माण के लिए महिला द्वारा बनवाये गए एक दर्जन पिलर को गिरा दिया गया हैं। पीडि़त महिला ने जानमाल की सुरक्षा के साथ ही प्रभावी कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में ग्राम मड़वारी व हाल मोहल्ला नई बस्ती निवासी महिला रानी पत्नी बृजेश राय ने बताया कि बीती 11 मई को जब वह अपनी ग्राम मड़वारी स्थित खसरा/ गाटा संख्या 785/14 में पिलर का निर्माण कार्य करा रही थी। अपराह्न करीब 2 बजे वहां काम कर रहे मजदूर खाना खाने चले गए। इसी दौरान एक कार में सवार सत्तादल के नेता के पुत्र अपने तीन साथियों सहित मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने गाली गलौज करते हुए निर्माणाधीन 12 पिलर गिराते दिए और धमकाकर भाग गए। महिला ने बताया कि वह धमकी मिलने के बाद काफी दरी हुई है। महिला ने जिलाधिकारी से मामले में जांच कराई जाकर उक्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाही किया जाने व जानमाल की सुरक्षा कराए जाने की मांग उठाई है।