नजीबाबाद। एक महिला द्वारा थाना नजीबाबाद में तैनात एक दरोगा और पुलिसकर्मियों पर उसके घर में जबरन घुसकर स्नानगृह का दरवाज़ा तोड़ने और महिला को बेपर्दा करने और न्यायालय के आदेशों को अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। महिला ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से न्याय की गुहार लगाई। नजीबाबाद थाना के मौहल्ला जाब्तागंज चारबाग निवासी नफीस की पत्नी ने बिजनौर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि एक मामले को लेकर उसके पति की गिरफ्तारी के लिए बीते 20 सितंबर को थाना नजीबाबाद में तैनात दरोगा सुभाष यादव और तीन चार पुलिसकर्मी उसके घर में जबरन घुस आए, उस समय प्रार्थनी स्नानगृह में स्नान कर रही थी, आरोप है कि पति को पकड़ने के चक्कर में पुलिस टीम ने स्नानगृह का दरवाजा जबरन तोड़ दिया, जिससे वह बेपर्दा हो गई, महिला के शोर मचाने पर उसके पति नफीस छत से आ गए, पति ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से एन्टी सिपटरी बेल आदेश दिखाया, जिसमें न्यायालय ने आदेश में लिखा था कि पुलिस उसे न पकडे, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया, और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अगले दिन सुबह कोर्ट में पेश किया, वहां कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश देखकर तुरंत छोड दिया। बताया जाता है कि कोर्ट ने पुलिस कार्यवाही पर नाराज़गी जताई और कोर्ट ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही। पीड़ित महिला ने एसपी बिजनौर से दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई ! इस संबंध में जब दरोगा सुभाष यादव से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठ पाया!
महिला ने दरोगा अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसपी को सौंपा प्राथना पत्र, लगाए गम्भीर आरोप!
Also read