अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। बारिश का सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में करंट लगने के मामले भी सामने आने लगे हैं।शुक्रवार दोपहर पंखे का प्लग लगाते हुए वृद्धा करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंकरांव निवासी विमला देवी(65)पत्नी सत्तीदीन प्रजापति शुक्रवार की दोपहर अपने घर में पंखे का प्लग लगा रही थी उसी दौरान प्लग में करंट उतर आने से वृद्धा करंट की चपेट में आ गई जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालत में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पति की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है।वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है पुलिस को भेजा गया है लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही जा रही है और उनके द्वारा लिखित रूप में भी दिया जा चुका है इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है।मृतका अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है जिनकी शादियां हो चुकी हैं।