शादी समारोह में जाते समय हुआ हादसा
ललितपुर। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दम्पत्ति को तेज गति से अनियंत्रित होकर भाग रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गुरुवार रात करीब आठ बजे गल्ला मण्डी के ठीक सामने घटी इस सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पति व पुत्र घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिविल लाइन स्थित जिला पंचायत के पीछे रहने वाले 30 वर्षीय अर्पित जैन जो कि ललितपुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में अधिकारी हैं, अपनी पत्नी 28 वर्षीय सिम्मी जैन उप डाकपाल के पद पर कार्यरत थीं। दोनों अपने पुत्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गल्ला मण्डी के आगे स्थित एक मैरिज गार्डन जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही अर्पित जैन गल्ला मण्डी के सामने पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अर्पित जैन व उनका पुत्र अयांश उछलकर दूर जा गिरे, जबकि ट्रक की चपेट में आने से सिम्मी जैन बुरी तरह घायल हो गयीं। घटना को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर हतप्रभ रह गये। राहगीरों ने घायल अर्पित जैन, सिम्मी जैन व उनके पुत्र अयांश को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही सिम्मी जैन को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क दुर्घटना में एनआईसी अधिकारी के घायल होने की सूचना पाते ही जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व जिले के अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल जा पहुंचे।
ट्रकों की आवाजाही रात 11 बजे तक हो पूर्णतया बंद
ललितपुर से हाईवे जाने वाले पुराने शाही रोड पर इलाइट चौराहा से लेकर मन्नू पेट्रोल पंप तक शादी घरों का संचालन किया जा रहा है। इन शादी घरों में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रमों में वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क तक खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे पैदल राहगीरों को भी चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों में ट्रक व डम्फरों के कारण लोगों के साथ दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं आये दिन बनी रहती हैं।
Also read