महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

0
73

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आज़मगढ़ । इलाज करा कर घर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। बता दे कि दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र के लोहरा यूनियन बैंक के समीप एनएच 233 पर मोटरसाइकिल से गाड़ी ओवरटेक करने के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसराइल पुत्र मकसूद 30 वर्ष ग्राम अरुषा आज़मपुर थाना हंसवर अंबेडकरनगर जो मोटरसाइकिल से अतरौलिया स्थित अस्पताल में आंख का इलाज कराने अपनी पड़ोसी कमल दानी पत्नी रामजतन 55 वर्ष को लेकर आया हुआ था। इलाज के उपरान्त घर वापस जा रहा था कि लोहरा यूनियन बैंक के समीप टैंपू और डंपर को ओवरटेक करने लगा। उसी समय अज्ञात डंपर से टक्कर लगने के कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अतरौलिया थाने को दी,मौके पर पुलिस पहुँच गयी। तथा घायल को नजदीकी 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां कमलदानी पत्नी रामजतन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वही इसराइल पुत्र मकसूद जो गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा । स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका कमलदानी के परिजनों को सूचना दे दी गई। मौके पर मृतक के परिजन पहुंच गए तथा रोने बिलखते लगे। मृतका कमलदानी के पास तीन लड़की और दो लड़के हैं। जिसमें तीनो लड़कियों की शादी हो चुकी है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया और अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here