स्वास्थ्य केंद्र राठ के चिकित्सकों की लापरवाही का शिकार हुई महिला, की मौत

0
350

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

राठ : जनपद हमीरपुर का स्वास्थ विभाग साकारात्मक कम नाकारातमक कार्यों के लिए अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। यदि यहां के सरकारी अस्पतालों में बरती जानें वाली लापरवाहियों को लिखा जाए तो एक किताब बनएगीके और यदि चर्चा करें तो सुबह से शाम होजाएगी मगर सरकारी अस्पतालों में बरती जाने वाली लापरवाहियों की चर्चा नही समाप्त होगी। बात करते हैं समुदायक स्वस्थ केंद्र राठ की जो एक बार फिर सुर्खियों मे आया है।जहाँ पर एक महिला का प्रसव के दौरान अत्याधिक रक्तस्राव होने के उपरांत घण्टो बाद रिफर करने से महिला की मौत हो गयी ।परिजनों ने बाहर की दवाई मंगाने औऱ स्वस्थ केंद्र चिकित्सको की लापरवाहियों से महिला की मौत होने का आरोप लगाया है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर स्थित समुदायक स्वस्थ केंद्र राठ का है।जहाँ पर जनपद हमीरपुर के अपने मायके ग्राम बड़ा में रह रही महिला की डिलिवरी होनी थी।जिसको परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर समुदायक स्वस्थ केंद्र राठ में भर्ती कराया गया।प्रसव के बाद महिला को रक्तस्राव होने लगा।डॉक्टरों की मांग पर दो हजार की दवा बाहर खुले मेडिकल से मंगाई गई।फिर भी रक्तस्राव नही रुका तो परिजनों को जानकारी मिली तो महिला को रिफर के लिए कहा पर स्टॉप द्वारा चिकित्सक प्रभारी अखलेश से बात होने का हवाला दे बाहर से डॉक्टर आने की बात कर रिफर नही किया गया।देर रात्रि रक्तस्राव ज्यादा होने से महिला की हालत गंभीर हो गयी तो चिकित्सको ने आनन फानन में उरई मेडिकल कालेज रिफर किया।जहाँ से उसे मेडिकल कालेज झाँसी रिफर किया। इस दौरान महिला की मौत हो गयी।महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाहियों के चलते महिला की मौत होने का आरोप लगा कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here