घर में घुसकर महिला व उसके पति को मारी गोली, मौत

0
225
Woman and her husband shot dead after entering the house, dies
मोहम्मदी-खीरी। (Mohammedi-Kheri.)  बीती रात साढ़ दस बजे एक विवाहित महिला के प्रेम प्रसंग में पागल व्यक्ति के द्वारा महिला के पति से हुए विवाद के चलते महिला के घर में घुसकर महिला एवं उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी। कोतवाली की नाक के नीचे घटे इस दोहरे हत्याकांड से पूरे मोहल्ले में भयमुक्त हडकम्प सा मच गया। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाल, सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा एसपी को घटना से अवगत कराया। हत्यारे को पकड़ने के लिये तुरन्त टीमे बनाकर सम्भावित स्थानो पर छापे मारी की गयी लेकिन हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है आधी रात के लगभग पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा अभियुक्त को पकड़ने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आज प्रातः क्राइम ब्रान्च, डाक स्वाकउड एवं फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल की जांच की। अभियुक्त को पकड़ने के लिये पुलिस के डाग ने घटना स्थल एवं अभियुक्त के घर जाकर सुराग तलाशने की कोशिश की।
कोतवाली से  पूरब मोहल्ला इस्लामाबाद में राजकीय कन्या इण्टर कालेज के सामने रहने वाले रामकृष्ण कुशवाहा (45) की पत्नी गुुड्डी (35) का मकान है। मोहल्ले में ही रहने वाले इन्द्रपाल की रामकृष्ण से सजातीय होने के कारण मेल-मिलाप था। इन्द्रपाल का गुडडी देवी जो चार बच्चो की मां है से प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ समय पूर्व इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ तो इन्द्रपाल एवं रामकृष्ण में विवाद शुरू हो गया एक-दो बार दोनो के बीच पंचायते भी हुई और सुलह समझौता भी कराया गया। इन्द्रपाल ने गुडडी से न मिलने का वादा भी किया। प्रेम कहानी का खुलास हो जाने पर रामकृष्ण ने गुडडी पर सख्ती की तो उसने भी इन्द्रपाल से बोल-चाल बन्द कर दी। इससे इन्द्रपाल के अन्दर बदले की भावना पैदा हो गयी और बीती रात बुधवार को साढ़े दस बजे वो अवैध शस्त्र लेकर रामकृष्ण के मकान पर पहुंचा और एक फायर  किया फिर घर में घुस गया और एक गोली रामकृष्ण के मार दी जब गुडडी ने चीखकर बचने को भागी तो उसे भी पकड़ कर सर पर गोली मार दी। जिससे दोनो की मौके पर ही मौते हो गयी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर प्रेम दिवाना हत्यारा इन्द्रपाल फरार हो गया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे मोहल्ले में दहशत सी फैल गयी। सूचना पाते ही सीओ अभय प्रताप मल, इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे तथा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त तुरन्त दो टीमो को हत्यारे को पकड़ने के लिये लगा दिया गया। ये टीमे रात भर सम्भावित स्थानो पर छापा मार कार्यवाही करती रही लेकिन हत्यारा हाथ नहीं लगा।
इस सनसनी खेज दोहरे हत्याकांड की सूचना सीओ ने पुलिस अधीक्षक को दी जो एक बजे रात में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे और मृतको के बच्चो एवं परिवार जनो से घटना के सम्बन्ध में काफी देर तक पूछ ताछ करते रहे तथा सीओ, इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर फोरेन्सिक टीम एवं पुलिस के डाग स्काउड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साच्छ एकत्र किये खोजी जासूस ‘‘डाग’’ ने घटना स्थल एवं अभियुक्त के घर अभियुक्त के फरार होने के रास्तो की ओर दौड़ लगाई परन्तु समाचार प्रेषण तक कोई सफलता हाथ नहीं गली। हत्यारे को पकड़ने के लिये जहां कोतवाली पुलिस की दो टीमे लगी है वही क्राईम ब्रान्च की टीम भी अभियुक्त को पकड़ने के लिये सक्रिय है।
मृतक दम्पत्ति अपने पीछे एक दो वर्ष की आराध्या, 13 वर्षीय विकलांग संगीता, 14 वर्षीय पवन तथा 19 वर्षीय अनिल को छोड़ गये है। पुलिस इन्द्रपाल एवं गुडडी के प्रेम प्रसंग को इस हत्या का कारण बता रही है। जबकि मृतक के परिवार जनो से लेकर मोहल्ले में इस प्रेम कहानी की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। जवान हो रहे दो बेटो व दो बेटियो की मां जिनका परिवार जीवन सुखमय हो वो इस प्रकार प्रेम करेगी। ये बात मोहल्ले वालो के गले भी नहीं उतर रही है। कही ये एक तरफा प्रेम में असफल रहने तथा प्रेम में बाधा रहे हो। राम कृष्ण को जिससे कई बार खासा विवाद हो चुका था को रास्ते से हटाना चाहता हो और घटना के समय गुडडी आड़े आ गयी हो तो उसे भी मार दिया। घटना के सही कारण अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद ही पता लगेगा। पुलिस अभियुक्त को पकड़ने के लिये प्रयासरत है हत्यारे के परिवार जन पुलिस हिरासत में है उनसे पूछ-ताछ की जा रही है।
___
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here