अवधनामा संवाददाता
कांट शाहजहाँपुर-पति,सास, और ससुर को चाय में नीदं की गोलियाँ देकर आभूषण एवं नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार होने वाली महिला को प्रेमी सहित पुलिस आज गिरफ्तार कर लिया! इस युवती के पास आभूषण और नकदी बरामद हो गई!जनपद के थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी पूर्वी का है! पट्टी स्थित निवासी विकास राठौर की पत्नि शोभा अपने प्रेमी अहसान उर्फ पंगा पुत्र लालू निवासी मो० तकिया कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर के साथ मिलीभगत करके अपने पति विकास व सास सदावती व ससुर मेवाराम को जबरदस्ती चाय में नींद की गोली डालकर पिलाई! गहरी नींद में उनके सो जाने पर अपनी सास की गले में पहने धागा की माला को काटकर चाबी निकाली और घर में रखे बक्से से पीली व सफेद धातु के जेवरात मूल्य करीब 4.5 लाख रुपये व नकदी 50000 रुपये लेकर फरार हो गए! इस घटना का मुकदमा थाने में दर्ज हो गया!
घटना का खुलासा करने में लगी पुलिस को उस समय कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त शोभा अपने प्रेमी संग स्थानीय बस स्टैंड पर खड़ी कहीं फरार होने की तैयारी कर रही हैं! पुलिस ने दोनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया! दोनो के पास, माल सोने का हार व सफेद धातु के आभूषण मूल्य करीब 4.5 लाख रुपये व नकदी 42450 रुपये बरामद होना बताया गया!