बहराइच और सीतापुर के बाद कुशीनगर में भी भेड़िए का तांडव
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज का मामला
कुशीनगर। बहराइच, सीतापुर के बाद कुशीनगर में भी भेड़िए के हमले का मामला सामने आया है। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे जटहां बाजार थाने के भैरोगंज में हमला कर दो महिला व एक दुकानदार को घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीण खेत की ओर लाठी डंडा लेकर दौड़े तो भेड़िए भागने लगे। एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। हालांकि, वन विभाग इसकी पुष्टि में लगा है कि भेड़िए हैं कि नहीं। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखने वाले जंगली जानवर भेड़िए की शक्ल के दिख रहे हैं। गांव में भय का माहौल कायम हो गया है।
भैरोगंज बाजार में रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर विशुनपुरा बुजुर्ग के 65 वर्षीय रामजी गुप्ता घर के लिए निकले कि उन पर पर भेड़िए ने हमला बोल दिया। उनके शोर मचाने पर जबतक दुकानदार व ग्रामीण जुटते तब तक उनको लहूलुहान कर दिया। देखते ही देखते बगल की रहने वाली हमीदा खातून 50 वर्ष, के घर में घुस गया और बाहर निकलते ही उन पर भी हमला बोल दिया। उनको बचाने डंडा लेकर पहुंची उनकी बहु 35 वर्षीय आसमा को भी हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के सहयोग से किसी तरह दुकानदारों ने एक भेड़िया को मार दिया, बाकी भाग निकले। दुकानदार लाठी डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं।
इनसेट
डीएफओ के बिगड़े बोल
भेड़िया आने की सूचना पर डीएफओ कुशीनगर वरुण सिंह से पूछा गया तो वह पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने अपना पक्ष बताने के बजाय वह कहने लगे कि आप मान्यता प्राप्त पत्रकार है। तेवर में बोलते हुए कहे कि आप जानकारी दे रहे कि ले रहे है। पत्रकार ने कहा ग्रामीणों द्वारा भेड़िया आने की सूचना मिली है, कई लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया गया है। जिसपर डीएफओ ने कहा कि मुझे न भेड़िया दिखाई दिया है न सुनाई दिया है…..यही लिख दो। इस तरह से एक सक्षम व जिम्मेदार अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना बयान देना कहीं न कहीं इनके कार्य शैली को दर्शाता है।