बिना सुरक्षा किट के लाइनमैन को खंभे पर चढ़ाकर जोड़वाई जाती है बिजली

0
19

इटवा सिद्धार्थनगर। लाइनमैनो को सुरक्षा किट न मिलने के कारण वह जान जोखिम में डालकर बिजली फाल्ट को ठीक करते है। वहीं फाल्ट ठीक करने के दौरान आये दिन करंट की चपेट में आने से लाइनमैनो की मौत होने या झुलसने की खबर आती है। बिजली विभाग आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले लाइनमैनो के साथ किसी तरह की दुर्घटना होने पर हाथ खड़ा कर देता है। जिले के 120 फीडर पर तैनात है करीब 325 ठेका पर लाइनमैन जिले में 42 बिजली घर है। 120 फीडर है, जिस पर करीब तीन लाख 50 हजार उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं के घर बिजली पंहुचे। इसके लिए 325 ठेका पर लाइन मैन रखे गए है।

यही लाइन मैन दिन हो या रात जब भी फाल्ट की समस्या होती है तो फोन की घण्टी बजते ही लाइट ठीक करने पंहुच जाते हैं, लेकिन बिजली विभाग इनकी सुरक्षा का ध्यान नही रखती है और बिना सुरक्षा किट के ही फाल्ट को ठीक करने के लिए खंभो पर चढ़ा देती है, जिसका नतीजा होता है कि कभी-कभी फाल्ट ठीक करते समय ही लाइन मैन को करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है या घायल हो जाते है। पिछले वर्षों में करंट की चपेट में आने से लाइन मैन की मौत भी हो गयी है। जबकि कुछ घायल हुए है। लाइनमैनो के साथ कोई घटना हो जाती है तो बिजली विभाग भी हाथ खड़ा कर देता है। इस संबंध में कस्बा इटवा के एस०डी०ओ० से पूछे जाने पर बोले कि जवाब देही हमारी नहीं है कहकर चले गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here