बिना बुन्देलखंड अलग राज्य बने यहां का विकास नही हो सकता: बुंदेला

0
39

उरई, झांसी से यात्रा लेकर महोबा पहुंचे राजा बुंदेला ने अलग राज्य की भरी हुंकार 

महोबा । फिल्म अभिनेता एंव बुन्देलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा बुन्देली सेना के अध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही गांव-गांव, पदयात्रा को लेकर महोबा पहुंचे राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड के भविष्य एवं विकास के लिए गांव गांव पदयात्रा कर रहे हैं। यात्रा पहले चरण में ललितपुर व झांसी जनपद द्वितीय चरण उरई जालौन में सम्पन्न हुई, यात्रा का पुनः तृतीय चरण राठ, महोबा, हमीरपुर में होगा। इसके बाद बांदा चित्रकूट में समापन करेंगे, राजा बुंदेला ने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य एवं विकास की लड़ाई है। हम सभी ग्रामीणों एवं नगर वासियो को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है, तभी बुन्देलखंड अलग राज्य का निर्माण हो सकेगा।

राजा बुंदेला मंगलवार को शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बुंदेलखंड के बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाए न होने की वजह से लोग पलायन कर रहे है, अलग बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। औद्योगिक क्षेत्र होंगे लोगो को रोजगार मिलेगा, चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स जैसे अस्पताल होंगे जिससे बुंदेलखंड वासियों को बड़ी बीमारियों में यहीं चिकित्सा की सुविधा मिलेगी, शिक्षा का विकास होगा।

उन्होने कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नही होगा बुंदेलों का विकास नही हो सकता, बुन्देलखंड राज्य ही तरक्की के नए मापदंड तय करेगा।

उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का विभाजन होना ही चाहिए, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और हरित प्रदेश राज्य का निर्माण बनना आवश्यक है।

पूर्व काल में बुंदेलखंड का दो राज्यों में विभाजन कर दिया गया। उसके बाद भी बुंदेलखंड अपने अस्तित्व को बचाये है। पृथक राज्य के लिए बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा गांव.गांव काम कर रही है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। अलग राज्य बनने पर बुंदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। इस अवसर पर राजा बुंदेला के साथ शिवम चौहान सोनू ;अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौनद्ध भारतीय किसान यूनियन प्रधान महसचिव प्रताप बुंदेला जगदीश शिवहरे, अमित पटेरिया, एडण् भारत विशाल शुक्ला, एडण् इंद्रपाल यादव, संजय मिश्रा प्रेस क्लब महोबा, आशीष सिंह मजदूर संघ, अपूर्व भदौरिया, सत्येंद्र प्रताप करणी सेना, विकास लखेरा, अपूर्व भदौरिया, राजेश सिंह, बलबीर प्रताप सिंह, बलवीर सेंगर, अनुज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here