तीन माह में ही फिर टूट गया टांटिया नगर का गोमती पर बना पुल–

0
260

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। टूटे पुल की एन एच आई ने कमीशन खोरी कर घटिया मरम्मत कर दिया था। शादी विवाह के सहालग व दुर्गा पूजा के बाद इस जर्जर गोमती पुल की मरम्मत पर कई लाख रुपाए ब्यय किया गया था।।यही नहीं समय सीमा पूरा होने के बाद भी पुल की मरम्मत पूर्ण न होने पर चेतावनी दी थी।उस दौरान हाइवे के अफसरों ने समय मांगते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण निर्माण में समय लगता है।फिलहाल घटिया निर्माण की पोल तीन माह में ही खुल गई।इस पुल के बाधित होने पर पूरे नगर में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।मरम्मत के दौरान इस पुल को देखने डीएम,सीआरओ,क्षेत्रीय विधायक व सांसद प्रतिनिधि तक गए थे।इसके बाद भी कमीशन खोरी में माहिर एनएचआई रायबरेली के अफसरों ने घटिया मरम्मत कर कागजी खानापूर्ति किया।जिसकी चर्चाएं आम है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here