अवधनामा संवाददाता
आकाषीय बिजली गिरने से मकान धाराषायी, पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध
सहारनपुर (Saharanpur)। पिछले दो दिनांे से हो रही झमाझम बरसात ने मौसम का रूख बदल दिया है और भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है, जिसके चलते लोगों ने कूलर व एसी का प्रयोग भी बंद कर दिया है। लेकिन सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। कई स्थानों पर जल भराव की समस्या के साथ पेड़ गिर जाने के कारण आमजन को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। कस्बा तीतरों के एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर जाने से मकान धराशायी हो गया, लेकिन हादसे मंे कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात ने भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पूरी तरह राहत दिला दी है। मौसम के खुशनुमा होने पर लोगों ने अपने घरों के एसी व कूलरों को बंद कर दिया है। अब पंखे में भी ठंड का अहसास किया जा रहा है, लेकिन साथ ही साथ बरसात से सामन्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है और रोजमर्रा के कार्यो पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवश्श्यक कार्यो के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है। सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में भी लोगांे का आवागमन कम हो रहा है। सड़क पर भी आवाजाही कम देखी जा रही है। साथ ही साथ जलभराव की समस्या ने भी लोगों का परेशान किया हुआ है। नगर के पुराने नखासा बाजार, गौरी शंकर, नया बाजार, पुरानी मण्डी, शारदा नगर, खलासी लाइन, नवीन नगर ओजपुरा सहित कई स्थानांे पर जलभराव की समस्या से लोगो को दो चार होना पड रहा है। नालियों की सफाई न होने के कारण सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है, जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गहरी सीवर पाईप लाइन को लेकर सड़कों में की गयी खुदायी से कीचड़ ने भी लोगों ने परेशान किया हुआ है। नगर में विभिन्न स्थानों पर जल निकासी की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण कई गली मौहल्लों व सड़कों ने तालाब का रूप अख्तियार किया है। कुछ लोग मजबूरीवश घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। आज कस्बा तीतरों में आकाशीय बिजली गिर जाने से एक मकान धाराशायी हो गया। लेकिन हादसे में कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके अलावा कस्बा सरसावा में एक वर्षो पुराना भारी भीड़ सड़क के बीचोबीच आ गिरा, जिस कारण घंटों यातायात व्यवस्था बाधित रही। जिस कारण पेड़ के समीप खडी क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन हादसे में जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर सड़क से पेड़ को हटवा यातायात व्यवस्था सुचारू कराया। दिन भर हुयी बरसात ने मौसम को पूरी तरह खुशगवार बनाये रखा।