Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeपासपोर्ट वैन के आने से जिला स्तर पर मिलेगी पासपोर्ट सुविधा

पासपोर्ट वैन के आने से जिला स्तर पर मिलेगी पासपोर्ट सुविधा

तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट सेवा का एडीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

महोबा। शहर के मुख्य डाकघर में तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट सेवा की शुरूआत की गई। जिससे जिले के लोगों को घर बैठे पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी। पासपोर्ट सेवा 14 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। पासपोर्ट वैन के जरिये यहां के लोगों को पासपोर्ट की सुविधा मिलेगी। अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने पासपोर्ट सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया।

पासपोर्ट सेवा क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की इस पहल का उद्देश ग्रामीण और दूर दराज के नागरिकों को राहत देना है, जिससे उन्हे पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़े शहरों में न भटकना पड़े। आवेदक निर्धारित शुल्क के साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर मोबाइल वैन में आवेदन कर सकते है। प्राक्रिया के तहत सभी जानकारी डिजीटल रूप से दर्ज की जाएगी। इसके बाद संबंधित थाने से आॅनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन होगा। सत्यापन पूरा होने पर पासपोर्ट सीधे आवेदक के पते पर भेजा जाएगा।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पहले जिले के लागों को पासपोर्ट के लिए झांसी कानपुर या लखनऊ जाना पड़ता था। पहले ही दिन कई आवेदक फोटो फिंगरप्रिंट और दस्तावेज सत्यापन के लिए वैन में पहुंचे। प्रशासन नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं, यह सेवा न केवल लोगों का समय और धन बचाएगी, बलकि सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता बढाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular