विजयी हुयी खिलाड़ी होंगे सम्मानित

0
65

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के बच्चों की 66 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर 2022 को डा.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अयोध्या में आयोजित हो रही है। बेडमिंटन प्रतियोगिता में झांसी मंडल की टीम में ललितपुर जनपद के विद्यालयों से जूनियर अंडर 14 एवं अंडर 19 वर्ग के 08 बालक एवं 07 बालिकाओं का चयन हुआ और यह सभी अयोध्या के लिए 10 अक्टूबर 2022 को रवाना हुए थे, प्रदेशीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन 11 अक्टूबर 2022 को जो मैच सम्पन्न हुए। उनमें झांसी मंडल की टीम से खेलते हुए ललितपुर के अंडर-14 वर्ग में इब्राहिम खान ने मेरठ मंडल के खिलाड़ी को 30-11 से हराकर कर जीत हासिल की और इसी प्रकार अंडर-14 बालिका वर्ग में एनजिल व इलमा खान की जोड़ी ने मेरठ मंडल की बालिकाओं को हराकर अगले राउंड में खेलने के लिए जगह बनाई इस प्रतियोगिता के अन्य बच्चों को आगे के मैचों को दिनांक 12 व 13-10-2022 को खेलना है और बच्चे 14/15-10-2022 को  वापस आयेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल की टीम में जनपद ललितपुर के छोटी आयु 11, 12, व 13 वर्ष की आयु के इन बच्चों ने उदघाटन समारोह बारे दिन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया, इनकी बहुत प्रशंसा हुई। गौरतलब है कि इन सभी बच्चों ने जनपद ललितपुर की स्पोर्ट्स अकैडमी में कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम किया है और जनपद ललितपुर का नाम अयोध्या में गौरवान्वित किया है। खेल प्रेमियों व ऐकैडमी संचालक द्वारा इन बच्चों को वापस आने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here