मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता छात्र सम्मानित

0
71
भनवापुर के मंगराव प्राथमिक विद्यालय के बच्चे चार स्पर्धाओं में बने मंडल चैंपियन।
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के मंगराव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजय छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेद उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर मंडल स्तर पर जनपद सिद्धार्थनगर नगर के इस विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर प्रदेश स्तरीय स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मंगराव विद्यालय के बच्चे सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर हो नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बताते चलें कि 15 एवं 16 दिसम्बर को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय बाल क्रीडा में  सिद्धार्थनगर की तरफ से प्रतिभाग कर रहे प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चों ने लोकगीत, लोकनृत्य, समूहगान और राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता में जनपद बस्ती एवं संतकबीरनगर को टक्कर देते हुए चारों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद सिद्धार्थनगर को मंडल विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, रमेश चंद्र त्रिपाठी, अजय पांडेय, प्रदीप कुमार, माता प्रसाद, राम विलास, नीरज यादव, तोताराम, रमेश वरुण, शिवकुमार, नरेंद्र, शैलेन्द्र पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here