सहारनपुर।(Saharanpur) प्रदेष के कृषि मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को सरकार की उपलब्धियों के बल पर सफलता मिलेगी। इसके लिए कार्यकर्ता जी जान से सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायें और जनसंपर्क करें।
जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही वार्ड 35 से भाजपा प्रत्याषी गायत्री चैधरी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेष की भाजपा सरकार जनहितैषी कार्य कर रही है, जिसके बल पर आज देष-प्रदेष में पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाये जाने के उद्देष्य से दोनों सरकारें काम कर रही है, ताकि वह योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सिंह सैनी एवं रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवारेां के पक्ष में कार्य कर उन्हें विजयश्री दिलाने का काम करें, जिससे कि 2022 के चुनाव में पार्टी को बडी उपलब्धि मिल सकें। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज चैधरी, अनिल पुंडीर, राज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चैधरी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।