विकास, बेहतर शिक्षा व चिकित्सा को ध्यान में रख कर करेंगे वोट

0
240

अवधनामा संवाददाता

मथौली में 23,881 मतदाता पहली बार चुनेंगे शहर की सरकार

तमकुहीराज, सुकरौली, फाजिलनगर, छितौनी व मथौली में चुने जायेंगे पहली बार अध्यक्ष व सभासद

कुशीनगर। जिले के तीन नगर पालिका व दस नगर पंचायतों में 4 मई को जनता शहर की सरकार चुनने जा रही है। बता दें कि पांच नवसृजित नगर पंचायतें तमकुहीराज, फाजिलनगर, सुकरौली, छितौनी व मथौली में पहली बार अध्यक्ष व सभासद चुने जायेंगे। नगर पंचायत मथौली में कुल 23,881 मतदाता पहली बार अध्यक्ष व 16 सभासद चुनने जा रहे है।

बता दें कि पिछले वर्ष मथौली को नगर पंचायत का दर्जा शासन द्वारा मिला। यहां के लोग विकास से कोसों दूर थे, लेकिन नगर पंचायत का दर्जा मिलने से मथौली के लोगों में विकास की उम्मीद जग जगी। निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान निर्धारित है। प्रमुख दल अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे है, प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। दलों के बड़े बड़े नेता रोड शो व जनसभा कर अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे है। नगर पंचायत मथौली में मतदान से पहले मतदाता उम्मीदवारों की व्यक्तिगत छवि के साथ ही उनकी शिक्षा पर चर्चा करते नजर आ रहे है। नगर का विकास और शिक्षा व्यवस्था, सड़क, बिजली पानी और चिकित्सा को दुरुस्त रखने वाले के प्रति मतदाताओं का रुझान अधिक दिख रहा है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा समेत निर्दल प्रत्याशी गली, कूचों में घूम-घूम कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट हैं। उम्मीदवार मतदाताओं का विचार भांप कर विकास के मुद्दे पर रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। मतदाता भी चाय पान की दुकान पर अध्यक्ष और सभासद पर चर्चा कर रहे हैं। यहां पहली बार अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है। मथौली में 16 वार्ड है, जिसमें 23881 मतदाता है। इसमें 11600 महिला व 12281 पुरुष मतदाता शामिल है। इस नगर पंचायत में 14 मतदान केंद्र व 29 मतदेय स्थल बनाए गए।

सपा-भाजपा प्रत्याशियों पर जनता की राय

मौजूदा प्रत्याशियों को लेकर नगर के कुछ लोगों ने अपनी बात रखी और बीजेपी के लोकल नहीं होने पर सवाल खड़ा किया। उनका कहना था कि यदि यही प्रत्याशी मथौली नगर का होता तो आज उनको इतना सोचने की जरुरत नहीं पड़ती। लेकिन दूसरी तरफ जनता का यह भी कहना है कि मोदी योगी के नाम पर वोट करेंगे, प्रत्याशी के नाम पर नहीं। जबकि सपा प्रत्याशी के बारे में लोगों ने बताया कि सपा हर वर्ग के लोगों का वोट पा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here