Stock Market Holiday on eid आज 31 मार्च के दिन पूरे देश में ईद-उल-फित्र मनाया जा रहा है। इस दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी रखी गई है। वहीं आज के दिन बैंक भी क्लोज रहने वाले हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या आज के दिन भारतीय शेयर बाजार भी बंद रहेंगे या इनमें कारोबारी जारी रहेगा चलिए जानते हैं।
31 मार्च, सोमवार के दिन पूरे भारत में ईद-उल फित्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी रहेगी। वहीं कुछ ऑफिस में काम जारी रहेगा। इसके अलावा आज देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
अब सवाल ये है कि क्या आज के दिन शेयर बाजार (Stock Market closed or not) में भी कारोबार बंद रहेगा? इससे पहले शेयर बाजार में 28 मार्च, शुक्रवार के दिन ट्रेडिंग हुई थी। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे।
क्या आज के दिन शेयर बाजार रहेगा बंद?
पहले कई लोगों को कन्फ्यूजन थी कि ईद-उल फित्र 31 मार्च को मनाया जाएगा या 1 अप्रैल को। लेकिन 30 मार्च, रविवार के दिन चांद का दीदार देखते हुए ये तय हुआ कि 31 मार्च के दिन ही ईद-उल-फित्र मनाया जाएगा। ईद के इस खास मौके पर आज के दिन बैंकों और कई दफ्तरों की छुट्टी रहने वाली है।
आज के दिन शेयर बाजार का इक्विटी मार्केट भी बंद रहने वाला है। वहीं करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट भी क्लोज रहेगा। कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट की बात करें तो ये सुबह क्लोज होगा। हालांकि शाम 5 बजे ये फिर से खुल जाएगा और रात 11:30 या 11:55 तक खुला रह सकता है।
जिसका मतलब हुआ कि आप आज के दिन शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में कारोबार नहीं कर पाएंगे।
इस साल कब-कब होगी छुट्टी?
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 2025 में शेयर बाजार 14 अलग-अलग त्योहारों या उत्सवों के मौके पर क्लोज रहने वाले हैं। इसके साथ ही हर हफ्ते शेयर बाजार शनिवार और रविवार को क्लोज रहते हैं। इससे पहले स्टॉक मार्केट महाशिवरात्रि और होली के अवसर पर क्लोज रहे थे।
- 10 अप्रैल के दिन महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं।
- 14 अप्रैल डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर भी स्टॉक मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा।
- 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं।
- 1 मई के दिन महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा भारत बंद रहने वाला है।
- 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के मौके पर भी शेयर बाजार क्लोज रहेंगे।
- 2 अक्टूबर गांधी जंयती के मौके पर, 21 और 22 अक्टूबर दिवाली और बलिप्रतिपदा के दिन भी शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।
- 5 नवंबर प्रकाश पर्व और 25 दिसम्बर क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार क्लोज रहेगा।