जल संरक्षण के साथ पर्यटन को देगा बढ़ावा -राजमणि कोल

0
66

 

अवधनामा संवाददाता

चांद खमरिया में बने अमृत सरोवर का हुआ लोकार्पण

प्रयागराज। विकास खंड मेजा के चांद खमरिया में बने अमृत सरोवर का 15 अगस्त को कोरांव विधायक राजमणि कोल और मेजा के पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।भव्य रूप से तैयार किए गए इस अमृत सरोवर के परिसर में संयुक्त रूप से दोनों मुख्य अतिथियों ने स्थापित किए गए राष्ट्रध्वज को भी फहराया।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र के साथ मुख्य अतिथि ने अमृत सरोवर में बोटिंग का भी लुत्फ उठाया। इस अमृत सरोवर की स्थापना के साथ ही जलशक्ति विधायक ने जल संरक्षण को लेकर क्षेत्र के लोगों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल को बचाने के साथ यह अमृत सरोवर पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।मेजा ब्लाक के इस अमृत सरोवर का उद्घाटन कर पीएम मोदी की मुहिम को गति दी है। साथ में यह संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में क्षेत्र में भूगर्भ जल की कमी नहीं होने दी जाएगी।क्षेत्र की जनता को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी भी उपलब्ध होगा।केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रेरणा और ब्लाक प्रमुख गायत्री मिश्रा की देखरेख से निर्मित यह भव्य और सुन्दर ‘अमृत सरोवर’ जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। बहुत कम समय में इसका शुभारम्भ होने के पीछे आम जनों की सहभागिता, ग्रामीणों का सहयोग, ग्राम पंचायत और ब्लाक प्रशासन की मुस्तैदी महत्वपूर्ण रही है।
पूर्व विधायक मेजा नीलम कारावरिया ने कहा कि पानी की उपलब्धता और पानी की किल्लत किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करती है। जल ही जीवन का आधार है। इसलिए जल को बचाना हम सबका कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों की बड़ी शृंखला खड़ी करने की तैयारी में सरकार
योगी सरकार प्रदेश में अमृत सरोवरों की बड़ी शृंखला खड़ी करने की तैयारी में है।विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस तालाब के आसपास हरियाली भी कराई जाएगी। उन्होंने वन और उद्यान जैसे अन्य विभागों की सहयोग देने की अपील की।
प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून की भूमिका अहम है।
गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि इस अमृत सरोवर को खास बनाने के लिए यहां हर साल 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।कार्यक्रम में कोरांव विधायक की इच्छा पर अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी सईद अहमद ने मेजा के बोलन धाम स्थित तालाब को अमृत सरोवर बनाने का प्रस्ताव रखा,जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। विधायक के आश्वासन के बाद अब आने वाले दिनों में बाबा बोलन नाथ धाम पर्यटक स्थल होने की ओर अग्रसर होगा।खंड विकास अधिकारी के प्रस्ताव की मेजा की जनता ने सराहना की है।इस दौरान मुख्य अतिथियों ने अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान गडेवरा अनिल शुक्ला ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक कोरांव के पी आर ओ रामश्रय शुक्ल,पूर्व विधायक मेजा के पी आर ओ जितेंद्र शुक्ल,बबुआन द्विवेदी,विवेक मिश्र,संजय तिवारी,राहुल मिश्र,हरिमोहन तिवारी,कमला पटेल,नीरज मिश्र,सूरज मिश्र,अमीन सिंह अजय यादव,रामकृष्ण गुप्ता,राजेश तिवारी और रविकांत शुक्ल सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here