Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeक्या बढ़ेगा पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का पैसा?

क्या बढ़ेगा पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का पैसा?

Will PM-Kisan Samman Nidhi scheme increase?

नई दिल्ली (New Delhi ) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री (PM) किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Scheme) की आठवीं किस्त जारी होने वाली है। पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी कि सरकार प्रधानमंत्री (PM) किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। इस संदर्भ में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar ) ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने संसद में बताया कि पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Yojana )की राशि नहीं बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

तोमर (Toamar) ने कहा कि मौजूदा समय में किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में बताया जा रहा था कि मोदी (Modi) सरकार पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi ) की राशि 6000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की योजना बना रही है। कृषि मंत्री (Minister of Agriculture)  ने इस खबर का खंडन किया है।

इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। सरकार यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के खाते में डालती है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  ने 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत वित्तीय लाभ की सातवीं किस्त जारी की थी।

मालूम हो कि सरकार 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर अग्रसर है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि आधारभूत ढांचा कोष की स्थापना सहित हाल के कृषि सुधार, इस दिशा में उठाए गए कदम हैं। अप्रैल 2016 में गठित दलवई समिति ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई उपायों की सिफारिश की थी। हालांकि, सरकार ने साल 2020 की शुरुआत में ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ नामक पुस्तिका में इस समय सीमा को वर्ष 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular