नहीं देख पाउंगी आने वाला क्रिसमस ,ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं सिंगर साराह हार्डिंग

0
97

Will not be able to see Christmas coming, Singer Sarah Harding is battling breast cancer

कैंसर (Cancer)  एक ऐसी घातक बीमारी है, जो एक बार हो जाये तो पूरे शरीर को धीरे-धीरे दीमक की तरह अपनी चपेट में ले लेती है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स (Celebs) तक कई लोग इससे जूझ चुके हैं और कई सेलेब्स (Celebs) को हमने कैंसर के कारण खो दिया है। अब फैंस के लिए एक और बुरी खबर है कि सिंगर साराह हार्डिंग (Sarah Harding) कैंसर का शिकार हो गई हैं। साराह (Sarah) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये जानकारी सभी को दी है। सिंगर (Singer) के पोस्ट को देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

साराह हार्डिंग ब्रेस्ट कैंसर (Sarah Harding Breast Cancer )से जूझ रही हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘डॉक्टर्स ने उन्हें कह दिया है कि वो आने वाला क्रिसमस (Christmas )नहीं देख पाएंगी।’ सराह (Sarah) ने पिछले साल बताया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसके साथ ही एक अखबार में छपी खबर के अनुसार सराह ने दिसंबर 2020 में कहा था कि, ‘मेरे डॉक्टर्स ने मुझे कहा है कि इस साल का क्रिसमस मेरी जिंदगी का आखिरी क्रिसमस हो सकता है।’

साराह (Sarah) ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि, ‘अब मैं इस दर्द से निजात चाहती हूं और कम्फर्ट (Comfort) में रहना चाहती हूं। मैं अपने जीवन का हर पल एन्जॉय (enjoy ) करना चाहती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि समय कितना बचा है।’ बता दें कि इस बीच साराह हार्डिंग (Sarah Harding )ने अपनी बायोपिक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है ‘हियर मी आउट।’

वो आगे कहती हैं कि, ‘मैं एक या दो ग्लास वाइन भी पी लेती हूं क्योंकि ऐसा करके मुझे आराम मिलता है। मैं उस स्टेज में हूं जहां मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितना टाइम बचा है। क्या पता मैं सबको सरप्राइज (Surprise) कर दूं लेकिन अभी मैं ऐसे ही जीवन जी रही हूं।’ कैंसर (Cancer ) के ट्रीटमेंट (Treatment ) के दौरान ही साराह को पता चला कि वो सेप्सिस (Sepsis )की बीमारी से भी ग्रसित हैं।

साल 2002 में साराह हार्डिंग (Sarah Harding ) उस समय लाइमलाइट (Limelight )में आईं, जब उन्होंने पॉपस्टार्स (Popstars )नाम के एक टैलेंट शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद साराह (Sarah) ने कई हिट गाने दिए। जिस बैंड का साराह हिस्सा थीं, 2012 में वो एक फिर से साथ आये लेकिन साल भर में ही 2013 में इस बैंड को बंद करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज भी किए और 2017 में वो ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ (‘Celebrity Big Brother’ )की विजेता बनी थीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here