अक्षय तृतीया पर बाल विवा ह रोकने को जिलाप्रशासन के साथ साई ज्योति ने कसी कमर
अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। जनपद में स्वयंसेवी संस्था साईं ज्योति संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यू एस के साथ मिलकर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत संस्था द्वारा सीधे तौर पर भरुआ सुमेरपुर, एवं मौदहा विकासखंड के 150 गांव में अपने सहयोगियों द्वारा अभियान को गांव-गांव घर घर तक पहुंचा जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि पूरे जनपद में बाल विवाह को पूरी तरह रोका जाए।
साईं ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद हमीरपुर बाल विवाह के मामले में आज भी अग्रणी है। आज भी यहां पर होने वाली 11% शादियां बाल विवाह होती है। उन्होंने कहा इस अक्षय तृतीया पर हम सभी ने मिलकर बाल विवाह को पूरी तरह प्रतिबंधित करने हेतु अभियान छेड़ा है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के साथ मिलकर हमारा प्रयास है कि हम जनपद हमीरपुर को बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाए।
जिला समन्वयक कैलाश नारायण गौतम ने कहा संस्था द्वारा अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि में जाकर वहां के पंडित मौलवी पादरी एवं धर्म गुरुओं को बाल विवाह न कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उनसे इस बात की शपथ कराई जा रही है कि वह अपने धार्मिक स्थल में किसी भी तरह के बाल विवाह को संपन्न नहीं होने देंगे। श्री गौतम ने कहा बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ साथ एक कानूनी अपराध भी है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के साथ हम सब मिलकर इसे जड़ से समाप्त करेंगे।
इस अवसर पर सपोर्ट पर्सन आरती वर्मा, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता रवि करन, दीपचंद, चंद्रकेतु, दीपेंद्र द्विवेदी, कुमारी रितु, रवि शंकर, जयंत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।