यूपी में बढ़ेंगी बिजली की कीमतें? ऊर्जा मंत्री ने बताई सच्चाई, विद्युत चोरों पर सख्ती

0
163

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने साफ किया है कि फिलहाल कीमतें नहीं बढ़ेंगी। रविवार को अपने आवास में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चार वर्षों से बिजली की कीमतें नहीं बढ़ीं हैं अभी भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी साफ किया कि बिजली की दरें बढ़ाना या घटना सरकार के हाथ में नहीं होता है।

प्रदेश में बिजली की कीमतें बढ़ने की लग रही अटकलों के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने साफ किया है कि फिलहाल कीमतें नहीं बढ़ेंगी। रविवार को अपने आवास में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चार वर्षों से बिजली की कीमतें नहीं बढ़ीं हैं, अभी भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी साफ किया कि बिजली की दरें बढ़ाना या घटना सरकार के हाथ में नहीं होता है।

बिजली की कीमतें बढ़ाने की एक प्रक्रिया होती है। सभी डिस्काम अपने खर्च और हिसाब-किताब का ब्योरा विद्युत नियामक आयोग के पास जमा करते हैं और आयोग उस पर निर्णय लेता है। वे जो भी करेंगे राज्य की जनता के हित में करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार बिजली दरें बढ़ाने में नहीं, बल्कि कम करने में विश्वास करती है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30,618 मेगावाट विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा किया गया और पूरे देश में सबसे ज्यादा 655.66 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति प्रदेश में एक दिन में की गई है। यूपी ने महाराष्ट्र से भी चार से पांच हजार मेगावाट अधिक की आपूर्ति कर रिकार्ड बनाया है। गत वर्ष प्रदेश में 28,284 मेगावाट सर्वाधिक मांग थी। उन्होंने कहा कि आगे भीषण गर्मी से राहत न मिली तो 31 हजार मेगावाट से भी अधिक विद्युत मांग बढ़ेगी।

इस मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय दोषों, आंधी व तूफान या अन्य किसी कारण से आपूर्ति बाधित होने के अलावा बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश को रोस्टर मुक्त करके 24 घंटे बिजली दी जा रही है, फिर भी कुछ लोगों द्वारा बिजली नहीं आने का दुष्प्रचार किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है। उन्होंने बताया कि 2012-2017 के दौरान की 13 से 14 हजार मेगावाट की जो अधिकतम बिजली की मांग थी, वह इस समय की न्यूनतम मांग से भी कम है।

इस दौरान 1.50 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया और 1.25 लाख से अधिक मजरों का विद्युतीकरण किया। प्रदेश के विद्युत संकट को दूर करने के लिए तापीय विद्युत उत्पादन ही नहीं बढ़ाया जा रहा, बल्कि सौर ऊर्जा पर भी तेजी से कार्य हो रहा। बुंदेलखंड क्षेत्र में 10 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाये जा चुके हैं। 350 मेगावाट सोलर रूफटाप से विद्युत उत्पादन हो रहा है। वाराणसी में 2500 घरों में सोलर रूफटाप लगाए जा चुके हैं।

विद्युत चोरी करने और करवाने वालों दोनों पर होगी सख्त कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों के साथ ही चोरी करवाने वाले कार्मिकाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा, विद्युत चोरी से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने में भी व्यवधान उत्पन्न होता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिलों को माफ कर दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here