Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लायेंगे नई प्लानिंग : डीएम

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लायेंगे नई प्लानिंग : डीएम

अवधनामा संवाददाता

नियमों का अब कढ़ाई से पालन कराकर जागरूक करेगी पुलिस : एसपी
यातायात माह नवम्बर का डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ

ललितपुर। बुधवार को यातायात माह नवम्बर वर्ष 2023 का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। घण्टाघर स्थित सदर चौकी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम व एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आगामी समय के लिए सुदृढ़ बनाये रखने के लिए नई प्लानिंग किये जाने की बात कही। वहीं शहर के समाजसेवियों, पत्रकारों और व्यापारी नेताओं ने भी अपने विचारों को रखा।
माह के पहले दिवस शुभारंभ करते हुये जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए पिछले कई दिनों से मंथन किया जा रहा है, ताकि कोई नई कार्ययोजना बनाकर लोगों को निर्बाद्ध यातायात व्यवस्था दी जा सके, इस पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर के खत्म होते होते उक्त योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जायेगा। एसपी मो.मुश्ताक ने कहा कि ललितपुर शहर में काफी ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से संबल नहीं है, ऐसे में उनके वाहनों का चालान अधिक होगा तो वह कहां से चालान जमा कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन कराने पर विशेष जोर दिया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सीओ ट्रैफिक इमरान अहमद, एआरटीओ, एनएच अधिकारी, यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह के अलावा समाजसेवी मनमोहन जडिय़ा, डा.दीपक चौबे, टैक्सी यूनियन से इरशाद मंसूरी, प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश संज्ञा, प्रोजेक्ट नई किरण सदस्य अजय बरया, अमित लखेरा, सौरभ गोस्वामी, आलोक चतुर्वेदी, सूरज राजपूत, देवेन्द्र साहू, जावेद, संजय ताम्रकार, रंगमंच कलाकार देवेन्द्र राय के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल रावत ने किया।’

कहीं राजस्व उगाही अभियान बन कर ना रह जाए यातायात माह
नवंबर माह को यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के दौरान प्रयास होना चाहिए कि जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तथा यातायात के नियमों के पालन के प्रति संवेदित किया जाए जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं से बच सके. प्रायः देखने में आता है कि यातायात में केवल और केवल गरीब जनता से जुर्माना वसूलने तक ही सीमित होकर रह जाता है। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस इस ओर ध्यान दें और यातायात माह की सार्थकता बनाते हुए जनता को यातायात के नियमों की अधिक से अधिक जानकारी देने एवं जागरूक करने का काम करें साथ में यातायात के नियमों के पालन करने के लिए लोगों के साथ सख़्ती करने के लिए लोगों को हिदायत दें। जहां आवश्यक हो वहां पर जुर्माना भी करें परंतु यातायात में टारगेटवेस करके केवल जुर्माना वसूल करने का काम ना करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular