मेरा खून किसी जरूरतमंद को मिले तो खुशी होगीःइन्द्रावती

0
76

 

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। पेशे से अध्यापिका और जज्बा किसी मर्द से कम नही, बात सहायक अध्यापिका इंद्रावती देवी की है, जो पखरौली कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल में तैनात है। इंद्रावती देवी ने जिला चिकित्सालय में स्वैछिक रक्तदान किया, रक्तदान के पश्चात उन्होनें कहाकि आए दिन सुनाई पड़ता है कि गरीब, असहाय या जिनके कोई नही होता उन मरीजों को खून के लिए भटकना पड़ता है। इसलिए मैने सोचा कि मैं ही अपना खून देकर अपनी तरफ से शुरूआत करूं जिससे मेरे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद मरीज को मिले, साथ ही मेरी कोशिश रहेगी कि मैं लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करूं जिससे लोग दूसरो की मदद मे सहयोग करें। बताते चले की इंद्रावती देवी की बटी एकता एमबीबीएस तृतीय वर्ष और बेटा गौरव भारती एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का कोर्स कर रहा है, जबकि इनके पति घनश्याम पशु चिकित्सक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here