जून में होगा पीएचडी में दाखिला

0
95

Will be admitted to PhD in June

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj) प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए जून में पीएचडी में प्रवेश होगा। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी करने की तैयारी है। 11 विषयों की 44 सीटों पर दाखिला होगा। इसके लिए तकरीबन 300 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो जून में पीएचडी में दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ज्ञात हो कि संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा 20 नवंबर को ऑफलाइन मोड में नैनी हाईटेक सिटी स्थित नव परिसर में आयोजित की गई थी। लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं जारी हो सका है।
इन विषयों में होगा शोध
पीआरएसयू में 11 विषयों में रिसर्च शुरू होगा। भारतीय प्राचीन इतिहास में 8, राजनीति विज्ञान में 4, अर्थशास्त्र में 2, समाजशास्त्र में 4, हिंदी में 6, वाणिज्य में 4, दर्शनशास्त्र में 4, संस्कृत में 4, समाज कार्य में 4, रक्षा एवं स्त्रोतजिक अध्ययन में 2 और भूगोल विषय में 4 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा।
विषम सेमेस्टर का रिजल्ट 15 मई तक
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीजी, विधि एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू है। कोविड के चलते अब रिजल्ट में कुछ विलंब होगा। उम्मीद है कि 15 मई तक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसमें तकरीबन 60 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here