पत्नी ने अपने पति को खम्भे से बांधकर अपने पति की कर दी पिटाई वीडियो हुआ वायरल

0
36

अंबेडकरनगर अंबेडकरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में महिला एक आदमी को खंभे से बांध कर पिटाई कर रही है । महिला हाथ में चप्पल लेकर ताबड़तोड़ पिटाई कर रही है । जिस आदमी को महिला पीट रही है वह उसका पति है । बताया जा रहा है के नशेड़ी पति के हरकतों से आजिज आ कर महिला सार्वजनिक रूप से अपने पति को मार रही है । पिटाई का वीडियो अकबरपुर बस स्टेशन के पास का है।

मिली जानकारी के मुताबिक अकबरपुर निवासी रोहित ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है । परिवार का खर्च चलाने के लिए यही एक मात्र साधन है । रोहित को शराब पीने की आदत है । शराब की लत होने की वजह से वह अक्सर उल जलूल काम करता रहता है । बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से रोहित घर नही लौटा । पति के घर न लौटने से पत्नी परेशान हुई और उसकी तलाश शुरू की । आज अचानक रोहित अपने घर पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था । रोहित के पास उसका ई रिक्शा भी नहीं था । ई रिक्शा न देख पत्नी उससे पूछा तो पता चला कि उसने उसको बेंच दिया और उसी पैसे से दो दिनों से शराब पी रहा है । यह सुनकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने पति को पकड़ कर घर से बाहर सार्वजनिक स्थल पर लाई । पति को पहले खंभे से बांध दिया और फिर चप्पल ले कर उसकी पिटाई शुरू कर दी । काफी देर तक वह उससे कुछ बात करती और फिर मारना शुरू कर देती । यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा । इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महिला कर रही थी पिटाई भीड़ देख रही थी तमाशा

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला बस स्टाप पर पति की पिटाई कर रही है और सैकड़ो की संख्या में खड़े हो कर लोग तमाशा देख रहे हैं । किसी की हिम्मत नही हुई कि वह दोनों के बीच जा कर बीच बचाव करे । अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ का कहना है कि महिला द्वारा पिटाई का कोई वीडियो अभी तक संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने अभी तक कोई शिकायत ही की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here