Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhविधवा महिला और उसकी पुत्रियों को मार मार कर किया बेहोश

विधवा महिला और उसकी पुत्रियों को मार मार कर किया बेहोश

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दबंगों ने विधवा महिला और उसके पुत्रियों को मार कर किया बेहोश । निजामाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम निवासी गीता पत्नी स्व0 राम बसावन ने आरोप लगाया कि मेरे गाव के मेरे पट्टीदार जितेंद्र,अजय देवगन,विजय ,संदीप,प्रदीप आदि लोग मिलकर कल दिनांक 29-3-2023 को करीब 2 बजे एक जुट होकर जमीनी रंजी स को लेकर डंडा, फरसा से लैस होकर मारने लगे जिससे तीन लोग हीरालाल,आरती तथा खुशबू हमारे तरफ के बेहोश हो गए उसके बाद भी हमलावर इतने दबंग थे कि बकरी को मारते हुए घर में दौड़ा लिए मारने को उसके बाद घर में घुस कर मारे इस प्रकार सभी लोगो को मार कर लहूलुहान कर दिए इसके बाद पीड़िता ने उपरोक्त हमलवारों के विरूद्ध स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसमें धारा 323,504,506,308,452,34,429,11 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular