Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhअपने बच्चे की सुरक्षा को विधवा ने लगाई गुहार

अपने बच्चे की सुरक्षा को विधवा ने लगाई गुहार

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गौरडीह आइमा निवासी विधवा रेशमा पत्नी हाफिज दबंगों से अपने पुत्र की सुरक्षा को लेकर बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

एसपी को दिए गए पत्र में रेशमा ने बताया कि मेरे चार बच्चे है। जो मुर्गा बेचने की दुकान करते है। गांव का एक व्यक्ति और भी मुर्गा की दुकान करता है। मेरे बच्चे की दुकानदारी को चौपट करने के लिए वह किसी न किसी बहाने मारपीट किया करता है। 28 अगस्त को मेरा पुत्र अपने मुर्गा की दुकान पर बैठा काम कर रहा था तभी उधर से गुजर रहे उस दबंग व्यक्ति ने कहा कि मुझे देखकर क्यो हंसा। जब कि मेरे बच्चे ने कुछ नहीं किया था। इसके बावजूद मेरे पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया और मोबाई भी छीन ले गया। घटना की सूचना थाना सिधारी पर दी गई है। मेडिकल मुआयना भी कराया गया है। दबंग के खिलापफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। रेशमा ने पुलिस अधीक्षक प्राथमिक दर्ज कराए जाने के साथ ही बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular