बांसी सिद्धार्थनगर। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से ऊबकर एक विधवा और विकलांग महिला ने पेट्रोल डालकर बांसी तहसील में आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत देवपुर गांव निवासी कालिंदी पत्नी स्वर्गीय कम्मल जो विधवा और विकलांग है, उसका कहना है कि उसका मकान गांव में गिर गया है। जब अपना मकान निर्माण कराने वह जाती है तो गांव के कुछ लोग उसे मारने पीटने की धमकी देते हैं और जान से मारने की बात कहते हैं। इस बात को लेकर उसने लगभग 10 दिन पूर्व एसडीएम बांसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। उसके बाद थाना कोतवाली बांसी पर भी प्रार्थना पत्र दिया परंतु अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, और उसका मकान निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे वह बुरी तरह आहत है ऐसे में वह पेट्रोल लेकर तहसील में आत्मदाह करने आई परंतु उसे लोगों ने बचा लिया। उसका कहना है कि अगर उसके मकान का निर्माण नहीं हुआ और विरोधी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगी।
Also read