पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर से क्यों है जनता भयभीत

0
88
  • 1440 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ ने अपना कनेक्शन करा लिया स्थायी विच्छेदन कम्पनियो में मचा हड़कंप
    हजारो उपभोक्ताओ ने संयोजन कटाने का दिया पत्र
    उपभोक्ताओ का विस्वाश उठाना लाजमी आज तक स्मार्ट मीटर प्रकरण में नहीं हुई कोई ठोस कार्यवाही जो उठा रहा बड़ा सवाल
    उपभोक्ता परिषद् ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व ऊर्जामंत्री जी से उठाई मांग दोषियों पर हो कठोर कार्यवाही

लखनऊ। पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ता की संख्या बढ़ाने और हर घर बिजली पहुंचने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें योजनाए चला रही लेकिन जबसे उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हुवा और उसमे अनेको विवाद सामने आये चाहे स्मार्ट मीटर भार जंपिंग का मामला हो चाहे तेज चलने का मामला हो चाहे जन्मास्टमी के दिन लाखो स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ की बत्ती गुल होने का मामला हो तबसे लगातार विद्युत उपभोक्ताओ द्वारा स्मार्ट मीटर की विस्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे । अब एक नया चैकाने वाला मामला सामने आया है की लगभग 1440 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ ने पूरे प्रदेश में अपना संयोजन ही स्थायी विच्छेदन करा लिया यानी अपना कनेक्शन ही कटा लिया इस बात का खुलाशा ई0ईएस0एल ने खुद दिसम्बर माह के आकड़ो के हिसाब से किया है जो अपने आप में बहुत चिंता का विषय सभी कम्पनियो में हड़कम्प्प मच गया है सबसे बड़ा चैकाने वाला मामला यह है की इसमे से सबसे ज्यादा उपभोक्ता संयोजन कटाने वाले राजधानी लखनऊ 360 मथुरा 293 वाराणसी 291 मेरठ 187 इलाहाबाद में 99 गोरखपुर में 49 उपभोक्ताओ ने संयोजन कटाया है और पूरे प्रदेश में हजारो स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ ने संयोजन कटाने के लिए प्रार्थना पत्र सोेप रहे उपभोक्ता परिषद् ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व ऊर्जामंत्री जी से उठाई मांग दोषियों पर हो कठोर कार्यवाही ।

जनपद स्थायी विच्छेदन स्मार्ट मीटर उपभोक्ता
लखनऊ 360
मथुरा 293
वाराणसी 291
मेरठ 187
इलाहाबाद 99
गोरखपुर 49

उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा प्रदेश के उपभोक्ताओ के मन में सक होना स्वाभाविक है क्यों की आज तक स्मार्ट मीटर प्रकरण में किसी भी दोषी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही नहीं हुए वर्तमान में स्मार्ट मीटर यूजर एक्सेसप्टन्स टेस्ट मध्यांचल प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में चल रहा बहुत कमिया सामने आ रही लेकिन न तो मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई और न ही ई0ईएस0एल के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही हुई आज भी अनेको उपभोक्ताओ जिनका बकाए पर संयोजन कटता है भुगतान के बाद भी संयोजन कई दिन तक नहीं जुड़ पता यह है स्मार्ट मीटर का स्मार्ट खेल जिसमे जनता पूरी तरह हो रह त्रस्त ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here