पूरे गुजरात (Gujrat) में इस समय लोकल बॉडी पोल चल रहे हैं। बीजेपी ने 6 नगर निगमों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पीएम मोदी (PM Modi) के भाई प्रहलाद मोदी (Prahlad Modi) की बेटी सोनल मोदी (Sonal modi) ने निगम का टिकट मांगा था। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। सोनल मोदी (Sonal modi) ने बोड़कदेव वार्ड से टिकट मांगा था। पीएम मोदी (PM Modi) के भाई और सोनल मोदी (Sonal modi) के पिता प्रह्लाद (Prahlad Modi) मोदी राशन की दुकानों के संचालक मंडल ( Board of Directors ) के अध्यक्ष हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने घोषणा की कि पार्टी नेता के एक भी रिश्तेदार को स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। इस चुनाव में पार्टी 60 साल से अधिक उम्र के सांसदों-विधायकों को टिकट नहीं देगी, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर कई नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दी गई है। भाजपा ने नियम की धज्जियां उड़ाते हुए कई सीटों पर टिकट आवंटित किए हैं। कुछ क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को भी टिकट आवंटित किए गए हैं।पूर्व मेयर अमित शाह (Amit Shah ) के बेटे और खाडिया (Khadiya) के पूर्व विधायक के बेटे को टिकट नहीं दिया गया है। दोनों ने टिकट मांगा था। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की भतीजी सोनल मोदी (Sonal modi) ने भी टिकट की मांग की। फिर भी टिकट नहीं दिया गया हैं। दूसरी ओर गत टर्म के नगरसेवक अतुल पटेल (Atul Patel ) के पुत्र और पूर्व महापौर कानाजी ठाकोर (Kanaji Thakor )के भतीजे को टिकट दिया गया है। साथ ही अमित शाह (Amit Shah) के खास हितेश बारोट को थलतेज (Thaltej) से टिकट मिला है।
सोनल मोदी (Sonal modi) ने बोडकदेव (Bodakdev) में बक्षीपंच महिला आरक्षित सीट (Bakshipanch Women’s Reserved Seat ) के लिए दावेदारी की थी। सोनल मोदी (Sonal modi) ने अहमदाबाद (Ahmdabad) शहर में नगरपालिका चुनाव लडऩे के लिए गुजरात (Gujrat) में सत्तारूढ़ भाजपा (Ruling BJP ) से टिकट मांगा था। सोनल मोदी (Sonal Modi) ने इस बारे में कहा एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने टिकट मांगी थी। प्रधानमंत्री (MP) के रिश्तेदार के रूप में उन्होंने टिकट नहीं मांगा। सोनल मोदी (Sonal Modi) ने दावा किया है कि वह नामांकन के सभी मानदंडों को पूरा करती हैं। हालांकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया।