दक्षिण अफ्रीका के सामने क्यों फ्लॉप हुई टीम इंडिया?

0
264

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में फिर से वही कहानी दोहराई गयी है। भारतीय दिग्गज और युवा बल्लेबाज जो वनडे सिरीज छोङकर टेस्ट की तैयारी कर रहे थे वह दूसरी पारी में सुपर फ्लाप हो गये हैं। भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 131 रन पर आलआउट हो गयी है। दूसरी पारी में विराट कोहली अकेले लङाई लङते रह गये लेकिन साथ न मिलने पर वह भी तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 76 रन पर आउट हो गये। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का हौवा कुछ इस तरह रहा कि विराट के अवावा सिर्फ शुभमन गिल ही दहाई का आंकङा छू सके थे। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शून्य रन बनाए वहीं पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल दबाव में बिखर गये और महज 4 रन बनाकर आउट हो गये।
पहली पारी में जहां रबादा ने कहर बरपाया था और पांच विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में नान्द्रे बर्गर ने चार विकेट लिए। बर्गर के अलावा मार्को यानसेन ने तीन और रबादा ने दो विकेट लिए। विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा इस टेस्ट मैच में सभी बल्लेबाज फ्लाप रहे और ऐसा लग रहा था जैसे महज खानापूर्ति के लिए ही खेल रहे थे। जिस तरह पहली पारी में केएल राहुल अकेले मोर्चा संभाले थे उसी तरह दूसरी पारी में विराट कोहली अकेले तन्हा लङाई लङ रहे थे लेकिन वह भी अकेला होने के बाद आउट हो गये। इस तरह भारत बाक्सिंग डे टेस्ट मैच पारी और 32 रन से हार गया है।

पिछले न जाने कितने सालों से सपना रहा है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सिरीज जीते लेकिन अब यह सपना इस बार भी सपना ही रहेगा। इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा का रोल ही नही समझ आया कि वह किस उद्देश्य से खेल रहे थे? दरअसल रोहित शर्मा विश्वकप में मिली हार से शायद अभी तक उबर नही पाए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की औसत गेंदबाजी भी इस हार के कारण हैं। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर को उनके 185 रन के लिए मैन आफ दैच का पुरस्कार भी मिला है। डीन एल्गर की यह आखिरी टेस्ट सिरीज है।

विराट की पहली इनिंग की छोटी पारी और दूसरी इनिंग की बेहतरीन पारी के बारे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार भी तारीफ नही की और केएल राहुल के पहली पारी मे शतकीय पारी की तारीफ करते नही थके। रोहित को केएल राहुल की दूसरी इनिंग में खेली गयी इम्पैक्टफुल पारी भी देखनी चाहिए थी। कप्तान रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि पहली पारी में केएल राहुल की पारी ने हमे सिखाया की बल्लेबाजों को क्या करना चाहिए था लेकिन कप्तान साहब यह बताना भूल गये कि खुद केएल राहुल दूसरी पारी में भूल गये थे कि उन्होने पहली पारी में क्या किया था। कम से कम विराट की भी तारीफ कर देते कप्तान साहब तो कुछ बुरा नही हो जाता और विराट ने भी इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here