अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. भरतपुर गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस से निराश होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से सम्पर्क साधा. प्रियंका ने पीड़िता से बात करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर इस मामले में तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. गहलोत ने भी प्रियंका से बात होने के फ़ौरन बाद भरतपुर के एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मामले में उन्होंने आईजी से भी रिपोर्ट तलब की. पुलिस ने पीड़िता और उसके घरवालों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के बाद तेज़ी से जांच शुरू कर दी है.
मामला 26 अप्रैल 2020 का है. तीन लोगों ने 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता के मुताबिक़ इस मामले में पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. हर दरवाज़े से हारकर पीड़िता के परिवार वालों ने प्रियंका गांधी से मिलने का मन बनाया. मथुरा में प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान पीड़िता के घरवालों ने हंगामा किया.
हंगामा देखकर प्रियंका गांधी ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और पीड़िता को अपने पास बुलाया. वह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गईं और तसल्ली से उसकी बात सुनी. बात सुनने के बाद प्रियंका ने तत्काल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की.
यह भी पढ़ें : पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव
यह भी पढ़ें : कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नयी तारीख
यह भी पढ़ें : आखिर क्या हुआ कि वी मार्ट पर बुरी तरह पीटा गया बावर्दी सिपाही
यह भी पढ़ें : यूपी की इस सीट से राबर्ट बाड्रा पर दांव लगाने जा रही है कांग्रेस
प्रियंका ने कहा कि महिलाओं के मामले में संवेदनशील हुए बिना राजनीतिक व्यवस्था प्रगति नहीं कर सकती. प्रियंका के बात करने के बाद अशोक गहलोत ने तत्काल कार्रवाई की तो प्रियंका गांधी ने उनका शुक्रिया अदा किया.