Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomeEntertainmentफैमिली मैन 2 के 'मेजर समीर' दर्शन कुमार पर क्यों लगे मुर्दाबाद...

फैमिली मैन 2 के ‘मेजर समीर’ दर्शन कुमार पर क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे

Why did 'Major Sameer' Darshan Kumar of Family Man 2 raise slogans of Murdabad?

नई दिल्ली (New Delhi) एक्टर दर्शन कुमार ने वेब सीरीज फैमिली मैन 2 में मेजर समीर का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया कि अपने रोल के लिए उन्हें मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. दर्शन ये भी कहते हैं फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम को सराहा गया है. फैंस भी उन्हें बेहद प्यार करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा भी है जो उन्हें इसलिए ट्रोल करता है क्योंकि वे उन्हें पाकिस्तानी समझते हैं.

एक इंटरव्यू में दर्शन से पूछा गया कि फैमिली मैन 2 रिलीज होने के बाद लोग उन्हें क्या कह रहे हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- मिक्स्ड रिएक्शन हैं. फिल्म फ्रैटरनिटी, फैंस कह रहे हैं कि तुम अच्छे दिख रहे हैं, शानदार काम किया है. मेरे लुक्स, एक्टिंग और एटिट्यूड के लिए मुझे तारीफ मिल रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद, मेजर समीर मुर्दाबाद, दूध मांगोगे तो खीर देंगे, मेजर समीर हिंदुस्तान की तरफ देखा तो चीर देंगे जैसे नारे लगा रहे हैं.

दर्शन बताते हैं कि उन्हें बहुत सारी नफरत मिल रही है. लोगों को लग रहा है कि वे पाकिस्तान से आते हैं. वो ये भूल गए हैं कि मैं दर्शन हूं. और भारत से हूं. मैं एक एक्टर हूं बस अपना रोल निभा रहा हूं. दर्शन के अलावा फैमिली मैन में कई एक्टर्स थे जिन्होंने निगेटिव रोल निभाए थे. साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी को भी उनके रोल के लिए ट्रोल किया गया था

फैमिली मैन के दोनों सफल सीजन्स के बाद फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. दूसरे सीजन को कई क्रिटिक्स ने मास्टरपीस बताया है. फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं, शो में उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई है. मनोज के अपोजिट फैमिलीमैन में प्रियमणि भी नजर आईं. दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री ने लोगों का इस बार भी दिल जीता.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular