बुमराह और अनुपमा ने क्यों ली छुट्टी, क्या है वजह?

0
94

Why did Bumrah and Anupama take leave, what is the reason?

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पेसर (Peser) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी दमदार गेंदबाजी (Bowling) के लिए जाने जाते हैं। दिग्गज गेंदबाज को लेकर खबर है कि वो बहुत जल्द शादी (Marriage) के बंधन में बंध सकते हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि बुमराह (Bumrah) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कुछ दिनों की छुट्टियां (Holidays) मांगी थी और उन्हें रिलीज (Release) की अनुमति भी मिल चुकी है। लिहाजा अब वो इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (Test Match) में नहीं खेलेंगे। बुमराह (Bumrah) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपने निजी कारणों के चलते चौथे टेस्ट मैच (Test Mtch) में शामिल न होने को लेकर रिलीज की एप्लीकेशन (Release Application) डाली थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि शायद वो अपनी इंजरी (Enjury) के कारण कुछ दिन लीव (Leave) पर रहेंगे लेकिन अब कुछ और ही बात सामने आई है।
बुमराह की शादी का खुलासा
इस तेज गेंदबाज (Bowler) बुमराह (Bumrah) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी का बयान आया है जिसमें उन्होंने बुमराह (Bumrah)  के शादी की बात का खुलासा किया है। बीबीसीआई (BCCI) के अधिरारी के अनुसार, बुमराह (Bumrah)  इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं और इसीलिए वो छुट्टी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि बुमराह (Bumrah)  इस हफ्ते तक वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि बुमराह (Bumrah) की लीव के बाद की साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) भी वेकेशन (Vacation) प्लान कर चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद अनुपमा (Anupama) ने अपने सोशल अकाउंट (Social Account) पर फैंस से साझा की है। अभिनेत्री अनुपमा (Anupama) और बुमराह (Bumrah) के एक साथ काम से ब्रेक लेने को लेकर अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये दोनों ही आपस में शादी करने जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here