बीसीए ने बिना मंजूरी क्यों की खिलाडि़यों की नीलामी! जाने पूरी वजह

0
111

Why did BCA auction players without approval? Know the whole reason

नई दिल्ली। (New Delhi)  विवादों से घिरे बिहार क्रिकेट संघ बीसीए (BCA ) ने बीसीसीआइ (BCCI) से मंजूरी मिलने से पहले ही गैरमान्यता (Unreasonableness ) प्राप्त बिहार क्रिकेट लीग टी-20  (T-20) टूर्नामेंट के लिए नीलामी आयोजित करके नया विवाद खड़ा कर दिया।

बीसीसीआइ (BCCI) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (Rodhee Ikaee) (एसीयू) पहले ही सिफारिश कर चुकी है कि किसी राज्य टी-20 लीग (T20 League ) को हरी झंडी देने से पहले बीसीसीआइ (BCCI) को कड़े दिशानिर्देश देने चाहिए और बीसीए (BCA ) ने पूर्व में मंजूरी लिए बिना ही  खिलाडि़यों की नीलामी आयोजित कर दी। नीलामी में पूर्व भारतीय खिलाडि़यों मदन लाल (Madan Lal ) और सबा करीम (Saba Karim)  ने भी हिस्सा लिया था। करीम हाल तक बीसीसीआइ (BCCI) के क्रिकेट संचालन महानिदेशक भी थे।

यह टूर्नामेंट कार्यक्रम के अनुसार 21 से 27 मार्च के बीच पटना (Patna) में होना है जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमें अंगिका एवेंजर्स, (Angika Avengers ) भागलपुर बुल्स, (Bhagalpur Bulls ) दरभंगा डायमंड्स, (Darbhanga Diamonds ) गया ग्लैडिएटर्स (Gaya Gladiators ) और पटना पायलट्स (Patna Pilots ) भाग ले रही हैं। मैचों का एक निजी खेल चैनल पर प्रसारण किया जाएगा और प्रति खिलाड़ी बोली 50,000 रुपये रखी गई थी।

बीसीसीआइ के राज्यस्तरीय लीग को मंजूरी देने से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जहां तक मैं जानता हूं बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) को 28 फरवरी की शाम तक किसी टी-20 लीग के आयोजन को लेकर कोई मंजूरी नहीं दी गई है।”

बीसीए (BCCI) के अध्यक्ष राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari ) से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उसे टालने का प्रयास किया। तिवारी ने कहा, “हमने बीसीसीआइ (BCCI) से अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन, बीसीए (BCA ) अनुमति मिलने का इंतजार नहीं कर पाया क्योंकि कर्नाटक (Karnataka ) और तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League ) से जुड़े विवादों के बाद बीसीसीआइ ने इसमें एक महीने से भी अधिक समय लगा दिया है।”

टूर्नामेंट के आयोजन में बीसीए (BCCI) की मदद करने वाले एलीट स्पो‌र्ट्स (Elite sports ) के निशांत दयाल (Nishant Dayal )ने कहा कि उन्हें बताया गया कि राज्य संघ ने बीसीसीआइ (BCCI) से 22 जनवरी को मंजूरी देने के लिए कहा था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here