‘पहलगाम हमले के हत्यारे खुले क्यों घूम रहे?’, कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे 3 तीखे सवाल

0
33

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को बीकानेर के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों की तरह खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को अब तक नहीं पकड़े जाने से लेकर चीन-पाकिस्तान गठजोड़ की चुनौतयों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर तीखे सवाल दागने शुरू कर दिए हैं।

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को बीकानेर के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों की तरह खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित भयावह आतंकी हमले को एक महीना बीत चुका है मगर इसको अंजाम देने वाले असली आतंकी अब भी आजाद घूम रहे हैं और जो रिपोर्टर्स सामने आ रही है उसके मुताबिक यही आतंकी गिरोह दिसंबर 2023 में पूंछ और अक्टूबर 2024 में गगनगीर तथा गुलमर्ग में हुए जानलेवा आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेवार था।

पहलगाम हमले के हत्या खुले क्यों घूम रहे: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर पहलगाम के निर्दयी हत्यारे पिछले 18 महीने से अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं?

पहलगाम हमले के परिप्रेक्ष्य में हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि आपने अब तक कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया?

संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया गया: कांग्रेस

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने संबंधी 22 फरवरी 1994 को संसद से पारित सर्वसम्मति प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इसे फिर से दुहराने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया?

भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिकी मध्यस्थता के ट्रंप और विदेशमंत्री रूबियो के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए जयराम ने कहा कि पिछले 11 दिन में ट्रंप ने आठवीं बार युद्धविराम का पूरा श्रेय स्वयं को दिया है।

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की समान रूप से प्रशंसा की है और उन्हें हर मामले में बराबर बताया है। यह दोहराया है कि युद्धविराम की घोषणा में व्यापार ही उनका प्रमुख हथियार था। फिर भी पीएम इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं।

‘मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा के विषयों को सिर्फ फोटो खिंचवाने का माध्यम बनाया’

कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रणीति शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा, कूटनीति और आंतरिक स्थिरता जैसे गंभीर विषयों को सिर्फ फोटो खिंचवाने और खोखले प्रचार का माध्यम बनाया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का सारा ध्यान केवल प्रचार और आत्म प्रशंसा पर केंद्रित रहा है, जवाबदेही पर नहीं। लेकिन देश की जनता को दिखावा नहीं, पहलगाम के क्रूर आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की शहादत के बाद देश आज तक इसमें शामिल चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी की प्रतीक्षा कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here