आईएमए की सेवाओं को पूरे देश ने सराहा: नगरायुक्त

0
174

Whole country appreciated the services of IMA: Municipal Commissioner

अवधनामा संवाददाता

निगम ने कैंप लगाकर चिकित्सकों के बनाए लाइसेंस

सहारनपुर (Saharanpur)। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महानगर के सभी क्लिनिक, नर्सिंग होम्स व पैथोलॉजी के लाइसेंस बनाने के लिए आईएमए सभागार में निगम द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप में करीब सवा सौ लाइसंेस बनाए गए।

महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आईएमए के सहयोग से आईएमए सभागार में एक कैंप लगाकर महानगर के सभी क्लिनिक, पैथोलॉजी व नर्सिंग होम्स के लाइसेंस बनाये गए। नगर निगम द्वारा लाइसेंस बनाने के लिए महानगर के चिकित्सकों, पैथोलॉजी व नर्सिंग होम्स संचालकों को नोटिस दिए गए थे। जिस पर कुछ दिन पूर्व आईएमए के पदाधिकारियों व वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने कुछ सुझावों के साथ महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मुलाकात भी की थी। उसी वार्ता के अनुक्रम में शुक्रवार को आईएमए सभागार में कैंप लगाकर ये लाइसेंस बनाए गए।

कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि आज करीब 125 लाइसेंस बनाये गए है जिससे लगभग 30 लाख रुपया निगम के कोष में जमा हुआ है। आईएमए अध्यक्ष डॉ.मनदीप सिंह ने बताया कि जिन नर्सिंग होम्स या क्लिनिक आदि के लाइसेंस आज नहीं बन पाये है, अगले सप्ताह कैंप लगवाकर उनके भी लाइसेंस बनवाने की कोशिश की जायेगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर के चिकित्सकों का समाज के निर्माण में अहम योगदान है। कोराना काल में आईएमए से संबद्ध चिकित्सकों ने निगम द्वारा संचालित टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से हजारों लोगों को निशुल्क उपचार देकर समाज की जो अमूल्य सेवा की है, वह अद्वितीय है और उसे पूरे देश में सराहा गया है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जनहित में संचालित कार्याे में आईएमए का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। आज भी आईएमए ने यह कैंप लगवाकर सहयोग दिया है उसके लिए वे निगम की ओर से आईएमए का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर कैंप में आईएमए अध्यक्ष डॉ.मनदीप सिंह के अलावा सचिव डॉ.कर्मवीर सिंह, डॉ.अजय सिंह, डॉ.डी के गुप्ता, डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ.सुनील शर्मा, डॉ.शिव नारायण, डॉ.राज खन्ना, डॉ.महेश चंद्रा व डॉ.कलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here