अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ़ बाराबंकी। निवर्तमान विधायक बैजनाथ रावत के प्रयास से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का नवनिर्मित बस स्टेशन हैदरगढ़ में बनकर तैयार है, परंतु सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टेशन परिसर में चहारदीवारी और गेट न होने से हर समय असुरक्षा का खतरा बना रहता है। चाहरदीवारी व गेट ना होने की वजह से बड़ी संख्या में स्टेशन परिसर के अंदर निजी वाहन भी खड़े देखे जा सकते हैं।
उल्लेखनीय हैं कि परिसर में स्ट्रीट लाइट, पंखा सहित अन्य कीमती सामान लगे हुए है। परिसर में रात में रुकने वाले यात्रियों का कहना है कि चहारदीवारी व गेट न होने से रात में सामान चोरी हो जाने का डर बना रहता है। जबकि बस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में चहारदीवारी व तीन गेट लगे हुए थे। पूर्व सभासद आलोक तिवारी, नितिन मौर्य पंकज मिश्रा, बैजनाथ मौर्या, हरीराम रावत दया शंकर मिश्रा सहित अन्य नें परिवहन मंत्री से बस स्टेशन के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराएं जाने की मांग की है।
Also read